Gaya : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. कोरोना काल के बावजूद तैयारी में कोई कमी राजनीतिक पार्टियों की ओर से देखने को नहीं मिल रही है. इसी कोरोना काल में बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को गया में पहली रैली की गयी. रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने लालू यादव और उनकी पार्टी राजद को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि लालू के शासन में शाम के 6 बजते ही पटना के डाक बंगला चौराहे पर खड़ा होना भी मुश्किल था. नड्डा ने लालू राज की तुलना अंधकार युग से की.
रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि – लालू राज के दौरान जब डॉक्टर घर से क्लिनिक लिए निकलते थे, तो उन्हें पता नहीं होता था कि घर लौट पायेंगे भी या नहीं और अपने बच्चों से मिल भी पायेंगे या नहीं. कहा कि कोई अपने घर से बाहर जाता था तो उसे ये विश्वास नहीं रहता था कि वापस लौटने पर उसे प्रॉपर्टी वापस मिलेगी या नहीं.
इससे आगे नड्डा ने कहा कि आज मैं पटना के फ्रेजर रोड से गुजर रहा था तो साथ मौजूद लोगों से पटना के प्रसिद्ध होटलों के बारे में पूछा को पता लगा कि सभी होटल बंद करके मालिक लालू राज में ही यहां से पलायन कर गये.
इससे आगे नड्डा ने कहा कि उजाले की इज्जत तभी तक रहती है जब तक कि अंधेरे का अहसास हो. लालू के शासन काल को हमने देखा है, और एक ये समय भी है, जब विकास की गंगा लगातार बह रही है.
उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में बिहार में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज ही थे. लेकिन 2014-2020 तक में बिहार को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम भी चल रहा है.
लालू का नाम लिये बिना साधा निशाना
लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने जय प्रकाश नारायण को याद करते हुए कहा कि जो नेता जेपी के आर्शीवाद से तीन बार बिहार के सीएम बने, उन्होंने आज कांग्रेस को गले से लगा रखा है. यहां नड्डा का इशारा लालू की ओर की, लेकिन लालू का नाम लिये बिना ही उन्होंने ये बातें कहीं.
अपने संबोधन में लोगों से अपील करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास के आधार पर ही अपना फैसला लें. जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने का नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया.
रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की ओर से 2015 में बिहार को दिये 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का हिसाब देने की यहां आया हूं.
इससे आगे कहा कि केंद्र और बिहार की सरकार ने राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में लगातार काम किया है. कहा कि – केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार आधारभूत संरचना के विकास के लिए अलग लसे 40 हजार करोड़ का पैकेज दिया है.
बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन में बिहार सरकार ने बाहर फंसे बिहारियों को आर्थिक मदद पहुंचायी. जो बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के नेतृत्व वाली NDA सरकार में विकास के नये आयाम लिखे जा रहे हैं. साथ ही कहा कि देश मोदी के हाथ में और बिहार नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित है.
राहुल-प्रियंका को लिया आड़े हाथ
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुएसजेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में जब पीएम मोदी ने जन धन योजना की शुरुआत की थी और करोड़ों गरीबों का खाता खुवाया था. तो कांग्रेस के दोनों भाई-बहन ने कहा था कि,खाता तो खुलवा लिया, लेकिन इसमें पैसा कौन डालेगा.
इससे आगे नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में 3 महीने तक 20 करोड़ बहनों के खाते में मोदी जी ने 500- 500 रूपये डलवाये और किसानों को भी किसान सम्मान निधि योजना तहत उनके बैंक अकाउंट में सीधे पैसे पहुंचाये.
तो जिसे जितनी अक्ल होगी, वो उनता ही बोलेगा ना, क्योंकि वो तो बढ़ नहीं सकती है.