Search

देवघर में जेपी नड्डा बोलेः लैंड जिहाद व लव जिहाद को झारखंड सरकार का संरक्षण

Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बालू माफिया, जमीन जिहाद एवं लव जिहाद चल रहा है. दु:ख की बात है कि इन सभी को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने यह बात देवघर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही. उन्होंने इंडी गठबंधन के नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को आपसे कोई लेना देना-नहीं है. ये सब भ्रष्टाचारी हैं. झारखंड में झामुमो वाले जल, जंगल, जमीन की बात करके सत्ता में आए थे. आज जल के किनारे वाली बालू गायब हो रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-raping-a-minor-found-guilty-sentencing-on-friday-including-2-news-from-the-court-dhanbad-accused-of-raping-a-minor-found-guilty-sentencing-on-friday-including-2-news-from-the/">धनबाद

: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, सजा शुक्रवार को समेत कोर्ट की 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp