Search

जेपी नड्डा ने कहा, ममता नंदीग्राम हार रही हैं, बोले यशवंत सिन्हा, नड्डा झूठे, हम भाजपा के माइंडगेम का जवाब देने को तैयार

Kolkata :  पश्चिम बंगाल में दो चरणों के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच माइंडगेम शुरू हो गया है. दोनों दल एक-दूसरे पर माइंडगेम खेलने का आरोप लगा रहे हैं.  यशवंत सिन्हा ने  कहा कि भाजपा ममता बनर्जी के किसी और विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अफवाह फैला रही है. सिन्हा ने जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि वे फिर झूठ बोल रहे हैं,.कहा कि  टीएमसी भाजपा के इस माइंडगेम का जवाब देने के लिए तैयार है.  टीएमसी सुनिश्चित करेगी कि रास्ते में कहीं  EVM की बदली न की जा सके. इसे भी पढ़ें : यूएस">https://english.lagatar.in/car-rider-collides-with-police-barricades-in-us-capitol-one-officer-killed-suspect-in-police-firing-also-dies/44946/">यूएस

कैपिटल में कार सवार ने पुलिस बैरिकेड्स में टक्कर मारी, एक अफसर की मौत, पुलिस फायरिंग में संदिग्ध की भी मौत

जेपी नड्डा ने कहा,  ममता बनर्जी नंदीग्राम हार रही हैं 

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम हार रही हैं. बंगाल में हमारी सरकार बनने जा रही है. कहा चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे.   बंगाल के लोगों ने ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. उनके लोगों ने मुझे बताया है कि ममता बनर्जी किसी सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश में हैं. उनकी रणनीति क्या है,  वे ही जानें, लेकिन इतना तय है कि वह नंदीग्राम में हार रही हैं. बंगाल में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. जेपी नड्डा  ने कहा कि पहले दो चरणों में ही साफ हो गया है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

हम नंदीग्राम जीत चुके हैं :  डेरेक ओ ब्रायन

तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव पर समीक्षा बैठक की. उन्हें अपनी हार का एहसास है, इसलिए माइंडगेम खेल रहे हैं. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम नंदीग्राम जीत चुके हैं. ममता बनर्जी किसी और विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. यह सिर्फ भाजपा का माइंडगेम है.

उलुबेड़िया में योगी आदित्यनाथ का रोड शो

हावड़ा जिला के उलुबेड़िया विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भव्य रोड शो किया. उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. https://english.lagatar.in/maharashtra-discussion-in-congress-meeting-governments-image-tarnished-due-to-anil-deshmukh-case-is-suffering-the-brunt/44902/

https://english.lagatar.in/when-subramanian-swamy-called-evm-a-wholesale-fraud-digvijay-singh-asked-will-you-support-us/44892/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp