Search

जेपी पटेल बने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष, बालमुकुंद महामंत्री, मिस्त्री सोरेन बनाये गये प्रदेश मंत्री

Ranchi: झारखंड बीजेपी ने तीन नये पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है. मांडू के विधायक और बीजेपी के प्रदेश मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल को संगठन में प्रमोशन मिला है. उन्हें प्रदेश मंत्री से प्रमोट कर प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बालमुकुंद सहाय को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. मिस्त्री सोरेन बीजेपी के प्रदेश मंत्री बनाये गये हैं. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-gets-four-new-judges-4-out-of-5-names-get-centres-approval/">झारखंड

हाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, 5 में से 4 नामों को मिली केंद्र की मंजूरी
[caption id="attachment_166798" align="aligncenter" width="508"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/bal-mukund1.jpg"

alt="" width="508" height="512" /> बालमुकुंद सहाय.[/caption] [caption id="attachment_166801" align="aligncenter" width="618"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/mistri1.jpg"

alt="" width="618" height="653" /> मिस्त्री सोरेन.[/caption]

परितोष सोरेन बने दुमका के जिलाध्यक्ष

बीजेपी ने दुमका के नये जिलाध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की है. परितोष सोरेन दुमका के जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं. वहीं मीडिया सेल का विस्तार करते हुए रंजीत चंद्रवंशी को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सभी पदाधिकारियों को मनोनीत किया है. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री प्रो आदित्य साहू ने दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp