NewDelhi : वक्फ संशोधन अधिनियम पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आज सोमवार को बैठक हुई. बैठक में 44 संशोधनों पर चर्चा के क्रम में एनडीए सांसदों द्वारा पेश 14 संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया, जबकि विपक्ष के सभी संशोधन प्रस्ताव नकारते हुए खारिज कर दिये गये. संसदीय समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने यह जानकारी दी.
Majority wins: Waqf JPC passes 14 amendments despite Opposition objections
Read @ANI Story |https://t.co/JnBWMbXkJq#JPC #AsaduddinOwaisi #WaqfAmendmentBill #KalyanBanerjee #JagdambikaPal pic.twitter.com/kfyGiFOFl9
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2025
#WATCH | After the meeting of the JPC on Waqf (Amendment) Bill, 2024, one of its members – TMC MP Kalyan Banerjee says, “Today, they did whatever they had fixed. They didn’t allow us to speak. No rules or procedures have been followed. Initially, we had asked for documents,… pic.twitter.com/KwM7ndmdll
— ANI (@ANI) January 27, 2025
कल्याण बनर्जी का आरोप, हमें बोलने तक का समय नहीं दिया
समिति की बैठक में चर्चा के बाद वोटिंग हुई. सत्तारूढ़ एनडीए सरकार की ओर से संशोधनों के पक्ष में 16 सांसदों ने वोट डाले, जबकि विपक्ष के 10 सदस्यों ने इसके विरोध में मतदान किया. खबर है कि विपक्ष को बिल के 44 क्लॉजों को लेकर आपत्ति थी, लेकिन इन्हें खारिज किया गया. जेपीसी के अनुसार इसकी मसौदा रिपोर्ट 28 जनवरी को सर्कुलेट की जायेगी और 29 जनवरी को इसे आधिकारिक तौर पर अडॉप्ट कर लिया जायेगा. बैठक के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि आज इन्होंने वही किया, जो तय किया था. कहा कि हमें बोलने तक का समय नहीं दिया गया.. किसी भी तरह के नियम या प्रक्रिया का पालन नहीं करने का दावा कल्याण बनर्जी ने किया.
8 अगस्तको वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश हुआ था
थोड़ा पीछे जायें तो 8 अगस्त, 2024 को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश हुआ था. इसके बाद भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति का गठन किया गया था. जान लें कि विपक्षी दलों ने इस विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों को मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन करार देते हुए आलोचना की. सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा था कि संशोधन वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाते हुए उन्हें जवाबदेह बनायेंगे.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3