अमित शाह ने कहा कि हमारी पार्टी को इस रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं है. जेपीसी रिपोर्ट पर विपक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराये
NewDelhi : आज गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी पेश की गयी. बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया. हंगामे के बीच ही जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने रिपोर्ट सदन में पेश की. विपक्ष के हंगामे पर अमित शाह ने कहा कि हमारी पार्टी को इस रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं है. जेपीसी रिपोर्ट पर विपक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराये. हालांकि विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित कर दी गयी.
#WATCH | Delhi: In the Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah said, “Some members of the Opposition have raised concern that their views have not been included completely (in the Waqf JPC report). I want to say on behalf of my party that considering the concerns of the… pic.twitter.com/HKoQsmH0b6
— ANI (@ANI) February 13, 2025
VIDEO | On tabling of JPC report on Waqf (Amendment) Bill in Parliament, AIMIM MP Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) says: “I agree with what members of the JPC have said, this Waqf Bill is not just unconstitutional and a grave violation of Article 15, 15 and 29, but is being brought… pic.twitter.com/iDIkgiJGeT
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2025
वक्फ रिपोर्ट पर कई सांसदों के साथ मैंने भी अपनी असहमति दर्ज कराई है।
इस संशोधित विधेयक की संवैधानिक खामियों का हमने अपने Dissent notes में जिक्र किया है।
जब भी इस पर चर्चा होगी, तब हम इसका खुलासा करेंगे।
: @GauravGogoiAsm जी pic.twitter.com/XM9UJguUgh
— Congress (@INCIndia) February 13, 2025
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “विपक्ष के लोगों को मैं विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आप अपनी बात रख सकते हैं लेकिन आपकी बात मानी ही जाए, ये जरूरी नहीं है। अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो जनता से वोट लेकर बहुमत में आएं… इस सच्चाई को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि… pic.twitter.com/sgPVBEkzGM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
बजट सत्र का दूसरा सत्र 10 मार्च से शुरू होगा
बजट सत्र का दूसरा सत्र 10 मार्च से शुरू होगा. दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने से पहले जगदंबिका पाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की. इससे पहले 11 बजे वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया था. इस कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद अध्यक्ष ओम बिडला ने दोपहर दो बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दी थी. वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष नारे लगाता नजर आया. इससे पहले राज्यसभा में भी यह रिपोर्ट पेश हुई. इस पर वहां भी खूब हंगामा हुआ.
मुस्लिमों से वक्फ को छीनने के लिए लाया गया बिल : ओवैसी
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक है. ये वक्फ को बचाने के लिए नहीं, बल्कि मुस्लिमों से वक्फ को छीनने के लिए ये विधेयक लाया जा रहा है..वक्फ को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है. हम इसकी आलोचना करते हैं.
विपक्षी सांसदों की बात माना जाना जरूरी नहीं : रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, विपक्ष के लोगों को मैं विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आप अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन आपकी बात मानी ही जाये, ये जरूरी नहीं है. अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो जनता से वोट लेकर बहुमत में आयें. सच्चाई को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि कई जगह वक्फ की जमीन पर मॉल और बाजार बने हुए हैं..
.हर खबर के लिए हमें फॉलो करें