Ranchi/Bhopal : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी सह मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार की मुश्किल बढ़ती वाली है. उनपर अपनी गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. कांग्रेसी नेता के खिलाफ धारा-306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला का पति से कुछ विवाद चल रहा है. वहीं महिला का एक 18 साल का बेटा भी है. जिसका नाम आर्यन भारद्वाज हैं. आर्यन ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठा दिया है. मामला तुल पकड़ते देख भोपाल पुलिस ने महिला के बेटे आर्यन भारद्वाज और सिंघार के घर के नौकर से पूछताछ करने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
उमंग सिंघार पर मामला हुआ दर्ज
बता दें कि गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर महिला की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. विधायक उमंग सिंघार के बंगले पर रविवार को एक-एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महिला के पास से सुसाइड नोट भी मिला था. जिस पर लिखा था कि ‘उनका गुस्सा बहुत तेज है.’ इस आधार पर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. एडिएशनल एसपी राजेश भदौरिया ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा-306 के तहत मामला दर्ज किया गया है.