पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के नवनिर्वाचित केन्द्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें मातृभाषा में प्राथमिकता शिक्षा की अनिवार्यता और समन्वय समिति बनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई. उन्होंने यह भी कहा कि गांव पिछड़ रहा है. इसलिए गांवों में खेती के विकास हो, जिससे गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इसे भी पढ़ें : काम">https://english.lagatar.in/the-work-is-not-visible-anywhere-tell-the-government-where-it-has-spent-85-percent-of-the-budget-babulal/44446/">काम
तो कहीं दिख नहीं रहा, सरकार बताये कहां खर्च कर दी बजट की 85 फीसदी राशि- बाबूलाल
20 साल में न तो झारखंड की तस्वीर बदली, न ही तकदीर
प्रेस वार्ता में सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना के 20 वर्ष बीत चुकी है. 20 वर्षों के कालखंड में झारखंड की ना तो तस्वीर बदली और ना ही झारखंडियों की तस्वीर. 20 वर्षों की अवधि में विशेष कुछ उपलब्ध नहीं हुई. परिवर्तन के नाम पर सिर्फ नेतृत्व और सत्ता परिवर्तन हुआ है, परंतु व्यवस्था में कोई आमूल चूल परिवर्तन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इतने दिनों में अंतराल में 11वीं बार सरकार बनी. एक से लेकर नौवें मुख्यमंत्री तक आदिवासी के नेतृत्व में सत्ता की बागडोर रही. गैर झारखंडी ही नहीं, बल्कि बाहरी व्यक्ति है, जो झारखंड की परंपरा को तोड़कर सत्ता पर अवैध रूप से काबिज हो गए हैं. 14 वर्षों तक बारी-बारी से मिलीजुली सरकार में सत्ता सुख पाने के लिए मिलीभगत रही हैं. इसलिए झारखंड राज्य के विनाश और बदहाल के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही समान रूप से दोषी करार और झारखंड की तस्वीर बिगड़ने के लिए जिम्मेवार हैं.सूर्य सिंह बेसरा ने पूछा - क्यों नहीं बनाई गई स्थानीय नीति
उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि मूलवासी की पहचान के आधार पर स्थानीय नीति अभी तक क्यों नहीं बनायी गयी? और मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा के अनिवार्य क्यों नहीं लागू किया गया? प्रेस वार्ता में जेपीपी के नवनिर्वाचित केन्द्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा और लोक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद भी उपस्थित थे. https://english.lagatar.in/corona-explosion-in-ranchi-25-students-of-indira-gandhi-residential-school-in-bundu-are-corona-positive/44438/https://english.lagatar.in/deoghar-a-vicious-person-who-cheated-crores-by-cheating-was-arrested-used-to-tell-himself-that-the-agent-of-the-bank/44452/
Leave a Comment