Gumla: गुमला सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. इससे मरीजों को परेशानी होती है. इसे लेकर झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन (JPPMA) ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन की अध्यक्ष देवकी देवी ने ज्ञापन सौंपते हुए गुमला सदर अस्पताल में समुचित इलाज व्यवस्था और सभी विभागों के डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की. उन्होंने कहा कि गुमला एक कृषि प्रधान जिला है. यहां अधिकांश लोग अत्यंत गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं. यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है. यहां की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. कहा कि गुमला में मौजूद एकमात्र सदर अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि अस्पताल में जरूरी जांच सुविधाओं और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण गंभीर मरीजों को रांची रेफर किया जाता है, लेकिन रास्ते में ही कई मरीजों की मौत हो जाती है. बढ़ती मृत्यु दर को रोकने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए उन्होंने सदर अस्पताल में सभी विभागों के डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति की मांग की. वहीं देवकी ने सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले गरीब विक्रेताओं को नहीं हटाने की भी मंत्री से अपील की. उन्होंने बताया कि जशपुर रोड सहित शहर के कई इलाकों में वर्षों से गरीब महिलाएं सड़क किनारे सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. यह उनकी जीविका का एकमात्र साधन है. यदि प्रशासन उन्हें वहां से हटा देता है, तो उनके सामने आजीविका की समस्या हो जाएगी. इसलिए उन्हें परेशान न किया जाय. इसे भी पढ़ें – माघ">https://lagatar.in/cm-yogi-held-a-meeting-with-officials-regarding-magh-purnima-bath-lashed-out-at-those-raising-questions-on-mahakumbh/">माघ
पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गुमला: JPPMA ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग

Leave a Comment