Ranchi : जेपीएससी ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त पड़े गैर-शैक्षणिक पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए आयोग ने विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
• वित्त पदाधिकारी: 9 पद
• परीक्षा नियंत्रक: 8 पद
• रजिस्ट्रार: 2 पद
• उप रजिस्ट्रार: 2 पद
• सहायक रजिस्ट्रार: 1 पद
• उपनिदेशक (शारीरिक शिक्षा): 1 पद
कैसी होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन पूरी तरह 100 अंकों के साक्षात्कार के आधार पर होगा. आवेदन प्राप्त होने के बाद उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और फिर योग्य उम्मीदवारों की एक मेधा सूची तैयार की जाएगी।.इस सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन की मुख्य तिथियां
• ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 18 सितंबर 2025
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 08 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
• परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 09 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
• हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment