Ranchi : जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले में चार्जशीटेड डीएसपी शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर रांची सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान CBI की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा गया, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 23 मई 2025 तय की है. CBI कोर्ट में कई आरोपियों की अग्रिम बेल खारिज इस घोटाले में शामिल कई आरोपियों को CBI कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली है, जबकि कुछ आरोपियों को झारखंड हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. इसे भी पढ़ें : NIA">https://lagatar.in/nia-requests-jharkhand-police-to-send-inspector-si-and-asi-on-deputation/">NIA
का झारखंड पुलिस से अनुरोध, इंस्पेक्टर, SI और ASI को प्रतिनियुक्ति पर भेजे

JPSC नियुक्ति घोटाला : DSP शिवेंद्र की अग्रिम बेल पर CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
