Search

मोरहाबादी में आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थी आधी रात से गायब

Ranchi :  झारखंड में कई दिनों से जेपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी में लगभग 50 दिनों से अभ्यर्थियों का धरना- प्रदर्शन चल रहा है. इधर, शनिवार को यह बात सामने आयी कि शुक्रवार की आधी रात तक बड़ी संख्या में नजर आने वाले धरनार्थी गायब हो गये हैं. कहा जा रहा है कि इन्हें आधी रात को ही रांची पुलिस ने धरनास्थल से उठा कर ओरमांझी ले गयी. वहीं बताया गया कि सभी अभ्यर्थियों का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है, ताकि वे किसी को सूचना न दे सकें. इसे लेकर भाजपा विधायक भानु प्रताप साही ने चिंता जतायी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा है कि आखिर परीक्षा रद्द करने के लिए मोरहाबादी में धरना पर बैठे छात्र कहां रखे गये हैं. यह लोकतंत्र की हत्या है. मालूम हो कि विधानसभा में भी जेपीएससी को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है. भाजपा विधायकों के साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक भी जेपीएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों का साथ देते नजर आ रहे हैं. सदन में सरकार से सवाल पर सवाल पूछे जा रहे हैं.

आरोप- पुलिस धरनास्थल से उठाकर ओरमांझी ले गयी

इधर, अभ्यर्थियों के घर वाले भी परेशान हैं. मिली जानकारी के अनुसार रात 2:00 बजे रांची पुलिस दल-बल के साथ मोरहाबादी स्थित धरना स्थल पर पहुंची. और वहां मौजूद आंदोलनरत सभी अभ्यर्थियों को ओरमांझी ले गयी. वहीं सभी का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही इसकी जानकारी किसी से भी शेयर न करने की हिदायत दी गयी है. हालांकि इस मामले को लेकर रांची पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

अभ्यर्थियों को बलपूर्वक वाहन में लाद कर ले जाया गया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रात में सिटी एसपी कई थाना के प्रभारी के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे. धरनास्थल पर सो रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों को बलपूर्वक वाहन में लाद कर ले जाया गया. सूत्र ने बताया कि इस मामले में बड़े अधिकारियों का कहना है कि सभी को हटाने का ऊपर से निर्देश है. निर्देश पर ही कार्रवाई की गयी है. जब lagatar.In  के संवादाता ने जेपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों से फोन पर बात करनी चाही, तो उनका फोन नहीं लग रहा था.

लोकतंत्र की हत्या कर रही है हेमंत सराकर : भानु प्रताप

मामले को लेकर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने ट्वीट भी किया है. ट्वीट में शाही ने हेमंत सोरेन से सवाल किया है कि आखिर छात्र रात 12 बजे के बाद कहां उठा कर रखे गये. हेमंत सोरेन बताएं. इसी के साथ भानु प्रताप शाही ने कहा है कि यह तो सीधा- सीधा लोकतंत्र की हत्या है. छात्रों के घर के लोग भी परेशान हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/tt1-3-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" /> इसे भी पढ़ें –  झारखंड">https://lagatar.in/nia-engaged-in-cracking-down-on-maoists-and-criminal-gangs-in-jharkhand-investigation-of-four-big-cases-started/">झारखंड

में माओवादियों व आपराधिक गिरोह पर नकेल कसने में जुटी एनआईए, चार बड़े मामले की जांच शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp