lagatar.In से बात करते हुए ‘आप’ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भाजपा और जेएमएम दोनों पार्टी पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी हैं. दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. आगे उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने झारखंड के युवाओं को छलने का काम किया है. आम आदमी पार्टी जेपीएससी आंदोलनरत अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है. इसे भी पढ़ें- समाज">https://lagatar.in/cm-nitish-on-social-reform-campaign-said-prohibition-is-in-everyones-interest/">समाज
सुधार अभियान पर सीएम नीतीश, बोले – सभी के हित में है शराबबंदी
क्या है अभ्यर्थियों की मांगें
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर दिया जाये. साथ ही अभ्यर्थियों की मांग है कि जेपीएससी को भंग करके यूपीएससी के द्वारा परीक्षा कंडक्ट करायी जाये. इसे भी पढ़ें-उपसमिति">https://lagatar.in/by-forming-a-sub-committee-the-government-will-consider-giving-32-percent-reservation-to-st-14-to-sc-and-27-percent-to-backward-classes/">उपसमितिगठित कर एसटी को 32, एससी को 14 और पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर सरकार करेगी विचार [wpse_comments_template]
Leave a Comment