Search

JPSC अभ्यर्थियों को मिला बीजेपी विधायक अमित मंडल का साथ, कही ये बात

Ranchi :  बापू वाटिका के समक्ष आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थियों से बीजेपी विधायक अमित मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान अमित मंडल ने कहा कि झारखंड सरकार जेपीएससी को खेल समझ रही है. अभ्यर्थियों के साथ छल किया जा रहा है. बीजेपी आंदोलनकारियों की मांग के साथ खड़ी है. मंडल ने यह भी कहा कि जब तक आंदोलनरत अभ्यर्थियों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.

क्या हैं पूरा मामला

बताया जाता है कि कुछ सेंटरों पर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सीरियल नंबर से सफल घोषित किए गए हैं. एक सीरियल में 20 में 18 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. आंदोलनरत अभ्यर्थियों का कहना है कि बाकी दो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे. यह भी कहा जा रहा है कि साहिबगंज और लोहरदगा के एक-एक सेंटर पर परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी सीरियल क्रमांक से उत्तीर्ण हुए.

इन क्रमांकों के अभ्यर्थियों के सफल होने पर उठ रहे सवाल

52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342878, 52342879, 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898, 52236899, 52236900, 52236901, 52236902 इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-nov-21st-foundation-day-of-jharkhand-assembly-prashant-bose-went-to-hotwar-jail-ed-raid-at-bhanu-construction/">शाम

की न्यूज डायरी।22नवंबर। झारखंड विधानसभा का 21वां स्थापना दिवस।प्रशांत बोस गये होटवार जेल। भानू कंस्ट्रक्शन में ED रेड। रोहित का फैन हुआ पाक।तीसरी बार दूल्हा बनेंगे आमिर खान।बिहार के अलावा कई वीडियो।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp