NEWS: झारखंड के 3 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की केंद्र ने दी अनुमति, अगले सत्र में होगा एडमिशन https://www.youtube.com/watch?v=r6VPi_D39RE
मानव श्रृंखला बनाकर बढ़े थे आगे
इससे पहले जेपीएससी अभ्यर्थी लगातार हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे लगा रहे थे. मोरहाबादी के बापू वाटिका से अभ्यर्थियों की टीम सीएम आवास की ओर मावन श्रृंखला बनाकर आगे बढ़ रही थी. सीएम आवास घेराव के लिए कतार में सबसे आगे महिलाओं ने कमान संभाली रखी थी. एक-दूसरे का हाथ पकड़कर महिलाएं मानव श्रृंखला बनाकर आगे बढ़ रही थीं. उसके पीछे पुरूषों की भी लंबी लाइन थी. अभ्यर्थी आज आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. अभ्यर्थियों ने जेपीएससी हाय हाय,जेपीएससी चोर है, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करो के नारे भी लगाये. जेपीएससी अभ्यर्थियों ने पहले ही एलान कर दिया था कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो वे 15 को सीएम आवास का घेराव करेंगे.इसके लिए सभी अभ्यर्थी बापू वाटिका में जुटे. ऐसी आशंका है कि पिछली बार की तरह इस बार भी हालात खराब हो सकते हैं. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि आज तो फैसला करके ही रहेंगे. गौरतलब है कि बीते 23 नवंबर को जेपीएससी कार्यालय घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. जिसका काफी विरोध भी हुआ था. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी भी घायल हुए थे. बाद में बीजेपी ने इसे लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था, और जेपीएससी अध्यक्ष को राजभवन तलब किया गया था. [caption id="attachment_201378" align="aligncenter" width="600"]alt="jpsc" width="600" height="400" /> मौके पर लगायी गयी बैरिकेडिंगऔर मौजूद पुलिसकर्मी[/caption]
क्या है अभ्यर्थियों की मांग
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC PT परीक्षा रद्द की जाए. उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाए. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है. परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिला के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कट ऑफ गया. इसे भी पढ़ें - कल">https://lagatar.in/vidhansabhas-winter-session-from-tomorrow-jpsc-jssc-there-is-a-possibility-of-uproar-over-panchayat-elections/">कलसे विधानसभा का शीतकालीन सत्र, JPSC, JSSC, पंचायत चुनाव पर हंगामे के आसार [wpse_comments_template]
Leave a Comment