Search

JPSC अभ्यर्थी पहुंचे बापू वाटिका,कहा – घेरेंगे CM आवास, होगी आर-पार की लड़ाई

Ranchi : 7वीं-10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थी मोरहाबादी के बापू वाटिका के पास जुटे. सभी अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने जुटे हैं. पिछले कई दिनों से आंदोलनरत अभ्यथियों ने कहा कि आज आर-पार की लड़ाई है. साथ ही कहा कि जब तक पीटी परीक्षा रद्द नहीं होती , तब तक आंदोलन करते रहेंगे.अभ्यर्थियों ने जेपीएससी हाय हाय,जेपीएससी चोर है, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करो के नारे लगाये. जेपीएससी अभ्यर्थियों ने पहले ही एलान कर दिया था कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो वे 15 को सीएम आवास का घेराव करेंगे.इसके लिए सभी अभ्यर्थी बापू वाटिका  में जुटे हैं. और उनका काफिला सीएम आवास की ओर बढ़ रहा है. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात हैं. ऐसी आशंका है कि पिछली बार की तरह इस बार भी हालात खराब हो सकते हैं. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि आज तो फैसला करके ही रहेंगे. गौरतलब है कि बीते 23 नवंबर को जेपीएससी कार्यालय घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. जिसका काफी विरोध भी हुआ था. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी भी घायल  हुए थे. बाद में बीजेपी नोे इसे लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था, और जेपीएससी अध्यक्ष को राजभवन तलब किया गया था.

जेपीएससी विवाद पर क्या है भाजपा का स्टैंड

अभ्यर्थियों के समर्थन में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा था कि ये हेमंत सरकार की साजिश है. पूरे जेपीएससी में परिवारवाद चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि छात्रों के भविष्य के साथ हेमंत सरकार खिलवाड़ कर रही है और हम आंदोलनरत अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं. वही भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा था कि अगर हेमंत सरकार में थोड़ी सी भी लाज बची है तो राज्य सरकार को जेपीएससी पी टी परीक्षा रद्द करनी चाहिए. [caption id="attachment_201291" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/JPSC-5-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीएम आवास घेराव करने के लिए बापू वाटिका पहुंचे JPSCअभ्यर्थी [/caption]

पद्मश्री मधुमंसूरी ने भी की है रद्द करने की मांग

पद्मश्री मधु मंसूरी ने भी आंदोलनरत अभ्यर्थी के समर्थन में कहा था कि 21 सालों में सिर्फ सात परीक्षा ली गई जो कि बहुत गलत है, यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.सरकार को छात्रों की बात निष्पक्ष होकर सुननी चाहिए. [caption id="attachment_201294" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/JPSC-2-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीएम आवास घेराव करने के लिए बापू वाटिका पहुंचे JPSCअभ्यर्थी [/caption]

जेपीएससी विवाद पर कांग्रेस का क्या है स्टैंड

जेपीएससी विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कुछ भी साफ कहने से बच रहे हैं. वहीं बंधु तिर्की ने कहा कि अगर JPSC पर सवाल खड़े किए जा रहे तो एक निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि झारखंड के युवाओं में उतपन्न हुई असंतोष की भावना दूर हो सके.

क्या है अभ्यर्थियों की मांग

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC PT परीक्षा रद्द की जाए. उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाए. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है. परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिला के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कट ऑफ गया. इसे भी पढ़ें -लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-again-in-headlines-opposition-needs-minister-ajay-mishras-resignation-rahuls-adjournment-motion-in-lok-sabha/">लखीमपुर

हिंसा फिर सुर्खियों में, विपक्ष को मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा चाहिए, लोकसभा में राहुल का स्थगन प्रस्ताव
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp