NewDelhi : किसान आंदोलन स्थगित भले ही हो गया हो, लखीमपुर कांड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की मुसीबत बढ़ सकती है. इस मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तल्ख हैं. बता दें कि लखीमपुर कांड में एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस, सपा समेत सभी प्रमुख विपक्षी दल एक बार फिर केंद्र पर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में लखीमपुर हिंसा और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया है. इसके बाद हो हंगामे के बीच लोकसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी.
खबर है कि लखनऊ में भी यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा और कांग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर बवाल काटा.
Lok Sabha adjourned till 2 pm amid uproar in the House by Opposition MPs over Lakhimpur Kheri incident. pic.twitter.com/xs03s3GBhb
— ANI (@ANI) December 15, 2021
इस मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करे. कहा कि राहुल गांधी इस विषय पर आज सदन में अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
इसे भी पढ़ें : विपक्षी एकता में पेंच, शरद पवार सहित अन्य नेताओं संग सोनिया गांधी ने मीटिंग की, ममता, केजरीवाल को दरकिनार किया
एसआईटी की रिपोर्ट आयी है कि यह सोची समझी साजिश थी
इससे पूर्व राहुल गांधी ने मंगलवार को भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. कहा था कि हम लखीमपुर का मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं. लेकिन हमें इस मुद्दे पर बात नहीं रखने दी जा रही है. राहुल गांधी ने कहा था कि लखीमपुर पर एसआईटी की रिपोर्ट आयी है कि यह सोची समझी साजिश थी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनके बेटे पर पूछे एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने जब अपनी जीप किसानों के ऊपर चढ़ाई, तो इनके पीछे कौन सी शक्ति थी? छूट किसने दी? किस शक्ति ने, उनको कितने दिन हो गये, किस शक्ति ने उनको जेल से बाहर रखा आज तक, कौन सी शक्ति है – वही शक्ति है, जिसने इनको निकाला है.
इसे भी पढ़ें : क्या बोल गये सुब्रमण्यम स्वामी! काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को न ठगे पीएम मोदी
धर्म की राजनीति करते हो, आज राजनीति का धर्म निभाओ
राहुल ने ट्वीट किया था कि धर्म की राजनीति करते हो, आज राजनीति का धर्म निभाओ, यूपी में गये ही हो, तो मारे गये किसानों के परिवारों से मिलकर आओ. अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!
धर्म की राजनीति करते हो,
आज राजनीति का धर्म निभाओ,
यूपी में गए ही हो,
तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ।अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!#Lakhimpur pic.twitter.com/oHo147oL2U
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2021
लखीमपुर कांड गंभीर साजिश के साथ किये गये हत्या के प्रयास की घटना
जांच अधिकारी ने लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने से पहले इरादतन हत्या की धारा समेत 3 धाराओं को हटाकर साजिश के तहत जानलेवा हमले जैसी कड़ी धाराएं बढ़ाने की अपील की है. कोर्ट में दी गयी अर्जी में जांच अधिकारी ने लिखा है कि लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा हादसा या गैर इरादतन की गयी हत्या नहीं, बल्कि हथियारों से लैस होकर एक राय होकर गंभीर साजिश के साथ किये गये हत्या के प्रयास की घटना है. जान लें कि जिला लखीमपुर सीजेएम कोर्ट ने इसे स्वीकार कर धाराओं को बदलने का आदेश जारी किया है.