Ranchi : आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थियों ने बुधवार के महाधरना और सीएम आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार की शाम रांची में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए खाने कहकशा ने कहा कि यह जो भी लाफार्ज देख रहे हैं, यह कुछ नहीं है. कल जो हमारा महाधरना और प्रदर्शन होनेवाला है, उसमें मैं झारखंड के युवाओं से आग्रह करती हूं कि बढ़कर चढ़कर सामने आएं और छात्र एकता का अनूठा प्रदर्शन दें. राज्य का भविष्य सुधारने के लिए हमें यह आंदोलन करना पड़ रहा है. खाने कहकशा ने कहा कि छात्र आंदोलन के चलते राज्य सरकार पर दबाव बना है. और बुधवार के महाधरना के बाद दबाव और बढ़ेगा. जिसके बाद सरकार को पीटी परीक्षा रद्द करनी पड़ेगी.
अभ्यर्थियों ने लगाये नारे
कैंडल मार्च में शामिल अभ्यर्थियों ने "बंद करो सीट बेचना बंद करो", रद्द करो जेपीएससी पीटी परीक्षा" जैसे नारे लगाये.
इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/para-teachers-in-jharkhand-will-now-be-called-assistant-teachers/">झारखंड
में पारा शिक्षक अब ‘सहायक अध्यापक’ कहे जायेंगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment