Search

जेपीएससी अभ्यर्थी अब अपने आंदोलन को सड़क से कोर्ट तक ले जाएंगे

Ranchi : जेपीएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला पिछले कुछ महीनों में तूल पकड़ा था. आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने करीब 50 दिन तक मोरहाबादी में धरना दिया  था. वहीं अब फिर से झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि जेपीएससी मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर सम्पूर्ण दस्तावेज तैयार कर लिये गये हैं. अब हम हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करेंगे.

झारखंड के युवाओं को कोर्ट से न्याय की उम्मीद

महतो ने कहा कि सातवीं जेपीएससी में गड़बड़ी हुई है यह सभी लोग जान चुके हैं. हाईकोर्ट में एक-एक बिंदु पर रिट याचिका दायर की जाएगी. सड़क की लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंचेगी. झारखंड के युवाओं को कोर्ट से न्याय मिलेगी. इसे भी पढ़ें-सरकार">https://lagatar.in/government-will-answer-on-sanju-pradhan-mob-lynching-deepak-prakash/">सरकार

को संजू प्रधान मॉब लिंचिंग पर देना होगा जवाब : दीपक प्रकाश

क्या है जेएसएसयू की मांग

जेएसएसयू की मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC PT परीक्षाओं रद्द किया जाये. उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन हो. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी की पीटी रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है. परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिले के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कट ऑफ गया. इसे भी पढ़ें-AFC">https://lagatar.in/afc-womens-asia-cup-jharkhands-sumati-became-part-of-womens-football-team-cm-hemant-bestows/">AFC

Women’s Asia Cup: महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा बनीं झारखंड की सुमति, सीएम हेमंत ने दी शुभकामनाएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp