Search

जेपीएससी अध्यक्ष एल खियांग्ते को मिला नया आवास

Ranchi: झारखंड सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एल खियांग्ते को नया आवास आवंटित किया है. कांके रोड पर मुख्यमंत्री आवास के सामने स्थित प्रमंडलीय आयुक्त के लिए चिह्नित आवास अब खियांग्ते का नया ठिकाना होगा. इससे पहले वे एटीआई के पीछे स्थित एक सरकारी आवास में रह रहे थे. खियांग्ते राज्य के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/2-48-lakh-people-have-received-job-offers-under-the-skill-mission-in-jharkhand/">झारखंड

में कौशल मिशन के तहत 2.48 लाख लोगों को मिला है जॉब ऑफर
Follow us on WhatsApp