Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के नवनियुक्त अध्यक्ष एल. खियांग्ते ने शुक्रवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने आयोग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और गति लाने पर जोर दिया. राज्यपाल ने कहा कि आयोग को अपनी खोई हुई विश्वसनीयता पुनः प्राप्त करनी होगी, जिससे इसकी छवि बेहतर हो और विद्यार्थियों की शिकायतें दूर हो सकें. इसे भी पढ़ें -रजिस्ट्री">https://lagatar.in/shifting-of-registry-office-is-being-given-political-colour-how-will-land-records-be-safe/">रजिस्ट्री
ऑफिस शिफ्ट करने को दिया जा रहा राजनीतिक रंग!, लैंड रिकॉर्ड कैसे होंगे सुरक्षित?
JPSC अध्यक्ष एल. खियांग्ते ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

Leave a Comment