Ranchi: जेपीएसएसी परीक्षा मामले में धांधली की सीबीआई जांच कराने और वर्तमान अध्यक्ष अभिताभ चौधरी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला. इस दौरान भाजपा नेताओँ ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा. राज्यपाल को बताया कि आयोग ने स्वयं स्वीकार किया है कि 49 अभ्यर्थियों को बिना ओएमआर सीट की जांच किये बिना ही पीटी परीक्षा पास किया गया था. ऐसे में यह जांच का विषय है. सवाल तो यह भी है कि आखिर इतने अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट गई कहां और किसकी मिलीभगत से इनकी ओएमआर शीट गायब हुई. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री व विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, विधायक भानु प्रताप शाही और सोशल मीडिया सह प्रभारी राहुल अवस्थी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मिले बीजेपी विधायक अमित मंडल, कहा- सरकार JPSC को समझ रही खेल
पहले भी राज्यपाल से मिलकर परीक्षा रद्द कराने की मांग
बता दें कि 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नाराज अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश भाजपा नेताओं द्वारा भी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से शिकायत की जा रही है. बीते दिनों प्रदेश दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर परीक्षा में हुई धांधली की जांच करने और पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. एक बार फिर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर धांधली की सीबीआई जांच कराने और वर्तमान अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
जारी कट-ऑफ से कम अंक लाने वालों को आयोग ने किया पास
इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के समक्ष परीक्षा में हुई धांधली की कई बातों को प्रमुखता से रखने का काम किया. राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में आयोग द्वारा जारी कट-ऑफ से कम अंक वाले कई अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया और अधिक अंक लाने वालों को फेल कर दिया गया. इसी तरह आयोग ने दबाव में आकर रिजल्ट जारी होने के 40 दिन बाद 49 अभ्यर्थियों को फेल कर दिया जो पूर्व में पास घोषित किए गये थे. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि आयोग द्वारा तर्क दिया गया कि इन 49 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट आयोग के पास है ही नहीं. ऐसे में यह सवाल बनता है कि आखिर सभी के ओएमआर शीट गये कहां.
इसे भी पढ़ें-आमरण अनशन पर बैठे JPSC पीटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत