की सेहत ही खराबः 19,125 करोड़ का कोई हिसाब-किसाब नहीं, अब तक यूटिलिटि सर्टिफिकेट भी जमा नहीं
कब तक होगी गिरफ्तारी
सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. कोर्ट से वारंट जारी होते ही बड़े अधिकारियों और नेताओं पर शिकंजा कस सकता है.फंस सकते हैं बड़े नाम
जेपीएससी भर्ती घोटाले में कई प्रभावशाली अधिकारी और राजनीतिक नेताओं के शामिल होने की बात सामने आई है. सीबीआई की जांच अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और अब कार्रवाई की तैयारी पूरी हो चुकी है.जल्द होगी बड़ी कार्रवाई
अगर कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी कर देता है, तो सीबीआई जल्द ही 21 आरोपियों को हिरासत में ले सकती है. इस घोटाले ने झारखंड की प्रशासनिक भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसे भी पढ़ें -हर">https://lagatar.in/the-chief-minister-who-boasts-of-hitting-a-six-on-every-ball-seems-to-be-getting-hit-wicket-babulal/">हरबॉल पर छक्का लगाने का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री हिट विकेट होते नजर आ रहे : बाबूलाल
Leave a Comment