Search

JPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन में गलती सुधारने का दिया मौका , 2 अप्रैल से खुलेगा लिंक

LagatarDeskJPSC">https://jpsc.gov.in/">JPSC

 सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म में गलती किया है तो चिंता की कोई बात नहीं. आपको बता दें कि आयोग ने उम्मीदवारों को आवेदन में गलती को सुधारने का मौका दिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा जारी किये गये विज्ञप्ति के अनुसार, उम्मीदवार 2 अप्रैल से आवेदन फार्म में सुधार कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट 2 अप्रैल 2021 से 5 अप्रैल 2021 तक आवेदन फार्म में सुधार कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :ISRO">https://lagatar.in/isro-has-given-vacancy-to-other-positions-including-lab-technician-apply-this-way/42018/">ISRO

में लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इन गलतियों का कर सकते हैं सुधार

  • जारी की गयी विज्ञप्ति में आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार आवेदन में दिये गये मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को छोड़ कर अन्य डिटेल्स में की गयी गलतियों को सुधार सकते हैं.
  • उम्मीदवार JPSC  की ऑफिशियल वेबसाइट https://jpsc.gov.in/">https://jpsc.gov.in/">https://jpsc.gov.in/

    पर जा कर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को डालकर  आवेदन में सुधार करें.
  • JPSC ने विज्ञप्ति मे कहा है कि 7वीं सीविल परीक्षा के आवेदन के दौरान उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में गलतियां की हैं.
  • उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में आवेदन  फॉर्म भरने में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आयोग को आवेदन दिया था.
  • उम्मीदवारों द्वारा दिये गये आवेदन पर विचार करके आयोग ने फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने का अवसर दिया है.
इसे भी पढ़े :ECIL">https://lagatar.in/ecil-gives-vacancy-to-the-post-of-technical-officer-apply-soon/41966/">ECIL

ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर दी वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Follow us on WhatsApp