Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर जेपीएसएसी को लेकर सवाल भी खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि पिछले 6 महीनों से बिना अध्यक्ष के जेपीएससी पंगु बन चुका है. लाखों मेधावी छात्र, जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर परीक्षा दी, आज उनके भविष्य पर ग्रहण लग गया है. न कोई परिणाम, न अगली प्रक्रिया, बस असमंजस, इंतजार और अनिश्चितता!
पिछले 6 महीनों से बिना अध्यक्ष के JPSC पंगु बन चुका है। लाखों मेधावी छात्र, जिन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर परीक्षा दी, आज उनके भविष्य पर ग्रहण लग गया है। न कोई परिणाम, न अगली प्रक्रिया, बस असमंजस, इंतजार और अनिश्चितता!
राज्य सरकार की बेरुखी ने लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 13, 2025
सीएम से आग्रह, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त कर युवाओं की समस्या का करें निदान
बाबूलाल ने आगे लिखा कि राज्य सरकार की बेरुखी ने लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया है. युवाओं के भविष्य की बारी आई, तो पूरा सिस्टम मौन है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यथाशीघ्र जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त कर युवाओं की समस्या का निदान करें.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें