Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग पीटी परीक्षा की ओएमआर शीट गायब होने के मामले को आजसू विधायक लंबोदर महतो ने प्रमुखता से उठाया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की है. लंबोदर महतो ने कहा है कि संस्था अपने नियमों के तहत चलती है. लेकिन JPSC के जारी PT परीक्षा प्रकाशन में नियामवली और विज्ञापन का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. पीटी परीक्षा में सिंगल कट ऑफ की अनदेखी की गई है. दिव्यांगों को तीन फीसदी आरक्षण देने की बात थी. लेकिन उसकी भी अनदेखी की गई. इसे भी पढ़ें-ठंड">https://lagatar.in/the-family-slept-with-a-bonfire-in-the-room-to-escape-the-cold-three-died-of-suffocation/">ठंड
से बचने के लिए कमरे में अलाव जलाकर सोया था परिवार, दम घुटने से तीन की मौत लंबोदर महतो ने कहा कि परीक्षा में जो प्रश्नपत्र आया था वह पेपर 1 और 2 था. जिसमें 20 प्रश्नों में गड़बड़ी थी. उन्होंने पूछा आखिर किस एक्सपर्ट कमेटी ने ऐसा प्रश्न तैयार किया था, जिसका आज तक उत्तर सही नहीं आ पाया है. बिना ओएमआर शीट के 49 अभ्यर्थियों के पास होने और उसके बाद उन्हें फेल कर तेने का मामला उठाते हुए लंबोदर महतो ने कहा कि यह तो जांच का विषय है कि बिना OMR शीट के 49 अभ्यर्थियों को सफल कैसे घोषित किया गया. बाद में आयोग ने खुद स्वीकार किया है कि PT पास किये 49 अभ्यर्थियों की OMR उपलब्ध नहीं थी. लंबोदर महतो ने पूछा कि तो ऐसे में आयोग ने क्यों नहीं पहले एफआईआर दर्ज कराकर दोषी पर कार्रवाई करने की पहल की. लंबोदर महतो ने कहा कि आज जेपीएससी ने कदाचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/court-sent-notice-to-raj-maheshwaram-former-sdo-of-dhanbad/">धनबाद
के पूर्व एसडीओ राज महेश्वरम को कोर्ट ने भेजा नोटिस [wpse_comments_template]
JPSC : अगर PT पास 49 अभ्यर्थियों की OMR गायब थी तो आयोग ने FIR दर्ज कर दोषियों पर क्यों नहीं की कार्रवाई- लंबोदर महतो

Leave a Comment