Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएसएसी) जल्द ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट लगभग तैयार किया जा चुका है. मुख्य परीक्षा में 5600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बताते चलें कि पीटी की परीक्षा 17 मार्च को हुई थी. 22 अप्रैल को पीटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. 22 से 24 जून तक मुख्य़ परीक्षा ली गई थी. यह परीक्षा 342 पदों के लिए ली गई थी. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –पाकिस्तान से इराक जा रही बस ईरान में दुर्घटनाग्रस्त…28 की मौत सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
[wpse_comments_template]