Search

पश्चिम सिंहभूम में 39 केंद्रों पर होगी जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, 9447 विद्यार्थी होंगे शामिल

Chaibasa : चाईबासा जिला सभागार में सोमवार को संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के संचालन को लेकर एडीसी एजाज अनवर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा की तैयारी की समीक्षा हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने की पूरी तैयारी की गई है. इसको लेकर जिले में कुल 39 केंद्रों बनाए गए हैं. चाईबासा में 24 और चक्रधरपुर में 15 केंद्र बनाए गए हैं. बैठक में केंद्राधीक्षकों से केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के साथ-साथ कार्यरत वीक्षकों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए, जहां पर संख्या बल कम है वैसे केंद्राधीक्षकों को जानकारी शिक्षा कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि अन्य विद्यालय से वीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया जा सके.

सगा-संबंधी प्रतिभागी परीक्षा में शामिल नहीं हो रहा है इसके लिए वीक्षक को भरना होगा शपथ पत्र

बैठक के दौरान जिले के परीक्षा केंद्रों हेतु आवंटित कुल 9447 प्रतिभागियों के बैठने के लिए आवश्यक बेंच की व्यवस्था, पेयजल सुविधा, समुचित प्रकाश की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि इस संबंध में सभी अपना शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे कि संबंधित केंद्र पर उनका कोई भी सगा-संबंधी इस परीक्षा में शामिल नहीं है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर के अलावा विभिन्न केंद्र के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp