Search

JPSC नियुक्ति घोटाला : 4 आरोपी अफसरों की अग्रिम बेल पर अब 14 को सुनवाई

चार्जशीटेड पुलिस अफसर विकास पांडेय व अरविंद सिंह  प्रशासनिक पदाधिकारी कुमुद कुमार और संगीता कुमारी  Ranchi :  झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपित चार अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इसमें पुलिस अफसर विकास पांडेय व अरविंद सिंह और प्रशासनिक पदाधिकारी कुमुद कुमार व संगीता कुमारी शामिल हैं. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 मई को होगी. बता दें कि सीबीआई कोर्ट इस घोटाले से जुड़े कई आरोपियों को अग्रिम बेल देने से इनकार कर चुका है. हालांकि कुछ आरोपियों को हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp