Search

JPSC ने परीक्षा शुल्क किया कम, अब 600 की जगह लगेंगे 100 रुपये

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने परीक्षा शुल्क कम कर दिया है. अब 600 रुपये की जगह 100 रुपये ही लगेंगे. इस संबंध में जेपीएससी ने पूर्व में निकाले विज्ञापन में संशोधन कर नोटिस जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा है शुल्क में बदलाव का आदेश आपके समक्ष है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/JPSE-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

चार परीक्षाओं के लिए निकाला है विज्ञापन

जेपीएससी द्वारा एक साथ चार वर्षों की सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दिनों इसके लिए विज्ञापन निकाला गया है. इसके तहत 2017, 2018, 2019 और 2020 तक के रिक्त 252 पदों के लिए परीक्षा लिए जाएंगे. इसमें परीक्षा शुल्क 600 और 150 रुपये था, जिसमें संशोधन किया गया है.

परीक्षा शुल्क 100 और 50 रुपये होंगे

जेपीएससी द्वारा निकाले गए संशोधन पत्र में कहा गया है कि झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 (विज्ञापन संख्या-01/2021) की कंडिका-21 (2) और (3) में अंकित परीक्षा सुल्क को सम्यक विचारोपरांत संशोधित किया जा रहा है. संशोधन के अनुसार अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक का वर्ग (EWS), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (असूचि-2) के अभ्यार्थी के लिए पूर्व में परीक्षा शुल्क 600 रुपये था. इसे वर्ग के लिए शुल्क घटाकर 100 रुपये किया गया. वहीं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, आदिम जनजाति के लिए पूर्व में परीक्षा सउल्क 150 रुपये था, जिसे घटाकर 50 रुपये किया गया है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp