Search

JPSC : परीक्षा नियंत्रक और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए हुए साक्षात्कार का निकला रिजल्ट

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने गुरुवार को रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए साक्षात्कार के नतीजे घोषित कर दिए गए. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में पहली बार में रजिस्ट्रार पद के लिए महिला अभ्यर्थी डॉ. नमिता सिंह का चयन हुआ है. वहीं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वर्तमान प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. अजय चौधरी का कोल्हान विवि, चाईबासा में परीक्षा नियंत्रक के लिए हुआ है. इसी प्रकार मारवाड़ी कॉलेज में कॉमर्स के शिक्षक डॉ. विकास कुमार का बिनोद बिहारी कोयलांचल विवि में चयन हुआ है. इसी प्रकार डॉ. आशीष कुमार गुप्ता का डीएसपीएमयू में परीक्षा नियंत्रक पद के लिए हुआ है.झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विवि में रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए आठ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. पिछले वर्ष मार्च में विवि अधिकारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

इसे भी पढ़ें - तमिलनाडु">https://lagatar.in/36-girls-of-dumka-trapped-in-tamil-nadu-for-four-months-will-return-home-tomorrow/81393/">तमिलनाडु

में चार महीने से फंसीं दुमका की 36 युवतियों की कल होगी घर वापसी

किस पद कितने चयनित 

  • रजिस्ट्रार : 02
  • परीक्षा नियंत्रक के लिए : 03 
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 03 

एफओ और एआर एसटी का रिजल्ट अभी नहीं

जेपीएससी द्वारा विवि अधिकारियों के विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. इसमें फाइनेंस अफसर और एसटी कोटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. इन दोंनों पदों का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp