Search

JPSC रिजल्ट : अनिश्चितकालीन धरना पर छात्र, कहा - रिजल्ट दो नहीं तो फांसी दो

Ranchi  : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम अब तक जारी न किए जाने से नाराज झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन (JSSA) से जुड़े दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जेल चौक स्थित आयोग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी छात्र मांग कर रहे हैं कि परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी किया जाए, जो कई महीनों से लंबित है गिरिडीह से आए छात्र राहुल राज ने बताया कि तीन दिवसीय मुख्य परीक्षा 22, 23 और 24 जून 2024 को आयोजित की गई थी. आयोग ने आश्वासन दिया था कि परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अब लगभग 10 महीने बीत चुके हैं और परिणाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. धरने में शामिल छात्र-छात्राएं "नौकरी दो, ज़िंदगी बचाओ" और "मूलवासी को सम्मान दो" जैसे नारे लगाते हुए जेपीएससी अध्यक्ष से जवाब मांग रहे हैं। छात्रों ने मास्क पहनकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया और मांग की कि सीओ, बीडीओ और डीएसपी सहित 342 पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम तत्काल घोषित किया जाए। जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में लगभग 5600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि CDPO और FSO पदों के लिए हुई परीक्षाओं के परिणाम भी अब तक घोषित नहीं किए गए हैं झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि जब तक परिणाम घोषित नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 17 मई तक परिणाम नहीं जारी किया गया, तो आयोग का पुनः घेराव किया जाएगा. छात्रों का दर्द साफ झलक रहा है धरनास्थल पर लगे बैनर में लिखा था -"डिग्री की रौशनी से झारखंड तो जगमगाया,लेकिन बेरोजगारी के अंधेरे ने सब कुछ बुझा दियाछात्रों ने कहा कि उन्हें अपने ही राज्य में अधिकारी बनने से वंचित किया जा रहा है.उनका संघर्ष सिर्फ नौकरी के लिए नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और भविष्य की सुरक्षा के लिए है. वे परिणाम जारी होने तक आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं
Follow us on WhatsApp