Search

JPSC घोटाला: DSP राधा किशोर की अग्रिम बेल पर CBI कोर्ट में हुई सुनवाई

Ranchi: JPSC नियुक्ति घोटाला में चार्जशीटेड डीएसपी राधा प्रेम किशोर की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर रांची सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सोमवार की सुनवाई के दौरान CBI की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब कोर्ट इस मामले में 17 मई को सुनवाई करेगा. JPSC नियुक्ति घोटाला से जुड़े इस मामले में सीबीआई कोर्ट कई आरोपियों को अग्रिम बेल देने से इनकार कर चुका है. वहीं कई आरोपियों को हाईकोर्ट से अग्रिम बेल मिल चुकी है. राधा प्रेम किशोर की ओर से अधिवक्ता विद्युत चौरसिया ने बहस की. इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/india-should-take-such-a-step-that-pakistan-thinks-a-hundred-times-before-doing-this-owaisi/">भारत

ऐसा कदम उठाए कि पाकिस्तान कुछ करने से पहले सौ बार सोचे : ओवैसी
Follow us on WhatsApp