Ranchi: सेकेंड जेपीएससी घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपियों की सीबीआई कोर्ट में मंगलवार (15 अप्रैल) को पेशी होगी. विशेष कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी कर दिया है और पेशी के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : बारिश में भीग गया था FCI का 2000 बोरी चावल, निदेशक बोले- काेई नुकसान नहीं
जांच में हुए कई खुलासे
सीबीआई की जांच में पता चला है कि तत्कालीन जेपीएससी सदस्य और कोऑर्डिनेटर के निर्देश पर 12 अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाए गए थे. इसके अलावा कई अभ्यर्थियों की कॉपियों में छेड़छाड़ कर नंबर बढ़ाए गए थे. सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू में मिले वास्तविक नंबर भी बढ़ाए गए थे. जांच के लिए कॉपियों को गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा गया था.
70 आरोपियों के खिलाफ जांच
सीबीआई ने इस मामले में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 70 आरोपियों को आरोपी बनाया है. इनमें से कई आरोपी वर्तमान में बड़े अधिकारी के तौर पर सेवा दे रहे हैं और डीएसपी से प्रमोशन पाकर जिला संभाल रहे हैं.
12 साल बाद जांच पूरी
सीबीआई ने इस मामले में 7 जुलाई 2012 को प्राथमिकी दर्ज की थी और हाईकोर्ट के आदेश पर जांच शुरू की थी. 12 साल की लंबी जांच के बाद सीबीआई ने 26 नवंबर को विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.
इसे भी पढ़ें –आरबीआई वित्त वर्ष 2025 में केंद्र सरकार को सरप्लकस अमाउंट 2.5 लाख करोड़ ट्रांसफर करेगा…