Search

JPSC का विवाद पहुंचा ट्विटर पर, @CBI4JPSC कर रहा ट्रैंड, अध्यक्ष को हटाने की उठ रही मांग

Ranchi : सातवी से दसवीं जेपीएससी में हुई गड़बड़ी को लेकर शुरू हुआ आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अभ्यर्थियों ने अब ट्वीटर पर आंदोलन छेड़ दिये है. #CBI4JBSC टैग के साथ कई अभ्यर्थियों ने अपने विचार को ट्वीट कर रहे है. यह टैग मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है. जो देर शाम तक किया जायेगा. टि्वटर पर @CBI4JPSC ट्रेंड भी कर रहा है. जिसमें अब तक 10 हज़ार से ज्यादा ट्वीट हो चुके है. इसे भी पढ़ें - 16-17">https://lagatar.in/withdraw-the-strike-of-december-16-17-many-banks-including-sbi-appealed-to-the-unions-called-for-talks/">16-17

दिसंबर की हड़ताल वापस लें, SBI सहित कई बैंकों ने लगाई यूनियनों से गुहार, बातचीत के लिए बुलाया  
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/jpsc-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सीबीआई  जांच कराने की हो रही मांग 

बता दें कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा में हुए कथित गड़बड़ी को लेकर सोमवार को उत्तीर्ण छात्र गुलाम हसन ने जेपीएससी भवन के सामने अनशन पर बैठा था. जिसे सोमवार  देर रात पुलिस बल के द्वारा हटा दिया गया. जिसके बाद यह आंदोलन ट्वीटर पर शुरू किया गया. विनोद कुमार टुडू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जेपीएससी बचाओ, झारखंड बचाओ, साथ ही जेपीएससी में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें -हज">https://lagatar.in/fraud-of-crores-in-the-name-of-performing-haj-6-passports-seized-from-the-flat-of-accused-naushad/">हज

कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी नौशाद के फ्लैट से 6 पासपोर्ट जब्त

अध्यक्ष को हटाने की अभ्यर्थी कर रहे मांग 

ट्विटर अभियान के दौरान सभी युवाओं से भाग लेने की अपील की गई है. साथ ही जेपीएससी अध्यक्ष को हटाने की मांग भी की जा रही है और परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही है. बता दें कि जेपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही अभ्यर्थी आंदोलनरत है. इसे भी पढ़ें -लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-youths-body-found-on-railway-track-investigation-continues/">लोहरदगा:

रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद,जांच जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp