Search

जेएससीए चुनावः "अमिताभ के लोग" पर बेहरा गुट को नोटिस, अभिषेक चौधरी ने लगाये गंभीर आरोप

Ranchi: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का चुनाव 18 मई को है. और अब माहौल गर्म होता जा रहा है. जेएससीए को खड़ा करने वाले पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने एसके बेहरा गुट पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इसे लेकर उन्होंने चुनाव अधिकारी एनएन पांडेय को पत्र लिखा. जिसके बाद असिस्टेंट चुनाव अधिकारी रवि रंजन मिश्रा ने बेहरा गुट को नोटिस भेजा है.  बेहरा गुट को जारी नोटिस में कहा गया है कि अमिताभ चौधरी के पुत्र अभिषेक चौधरी न पुत्री नियती चौधरी ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बेहरा गुट के लोग अपने पोस्टर में प्रत्याशियों को "अमिताभ के लोग" बता रहे हैं. उनके पिता के नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पर रोक लगायी जाये. इसी के बाद बेहरा गुट को नोटिस जारी किया गया है. हालांकि 16 मई को जारी पोस्टर में एसके बेहरा गुट ने अपने पोस्टर से "अमिताभ के लोग" हटा दिया है. इसकी जगह पर "अच्छे लोग, सच्चे लोग" लिखा है.
इस बीच अभिषेक चौधरी ने बेहरा गुट का समर्थन कर रहे रंजीत सिंह और उसके भाई संतोष सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं. जेएससीए की संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. अभिषेक चौधरी ने संपत्ति के दुरुपयोग से संबंधित दस्तावेज भी लगातार को सौंपे हैं.
दस्तावेजों के मुताबिक JSCA स्टेडियम, धुर्वा में चल रहे बैंक्वेट हॉल, ओवल ग्राउंड, होटल रूम एवं अन्य आयोजन स्थल का अवैध रूप से निजी ठेकेदारी होने का सबूत आधे दर्जन वेबसाइट पर मौजूद है. इन वेबसाइट पर समग्र बैंक्वेट हॉल एंड लॉन नामक एक निजी कंपनी द्वारा सार्वजनिक पैसे से बने संसाधनों के लिए बुकिंग एवं पेमेंट ली जा रही है. तमाम ऐसे वेबसाइट पर JSCA स्टेडियम के भवन, ग्राउंड तथा बैंक्वेट हॉल के फोटो और विज्ञापन दिए गए है. इसके अलावा स्टेडियम के विभिन्न आयोजन स्थलों की सीटिंग कैपेसिटी एवं रेट दिया गया है. JSCA स्टेडियम के अमिताभ चौधरी पवेलियन से चल रहे होटल के 90 कमरों का रेंट भी दिया गया है.
दस्तावेज बताते हैं कि weddingz.in वेबसाइट पर बैंक्वेट हॉल (500 सीटिंग), लॉन-एक (300 सीटिंग), लॉन-दो (500 सीटिंग) और लौन-तीन यानि ओवल ग्राउंड (1000 सीटिंग) की बुकिंग ली जा रही है. वेबसाइट पर वेन्यू टूर और प्राइस का ऑप्शन भी है. 50 रूम की 3000 रूपए प्रति दिन के रेट पर बुकिंग भी ली जा रही है. 
उपलब्ध स्क्रिन शॉट के मुताबिक एडवांस के तौर पर 50 प्रतिशत की मांग समग्रा द्वारा रखी गयी है. गौरतलब है की इन वेबसाइट पर कांटेक्ट नंबर संतोष सिंह व रंजीत सिंह (दोनों JSCA के आजीवन सदस्य) का दिया गया है. फोन पर एक संभावित ग्राहक को गेस्ट रूम के अलावे मेहंदी फंक्शन इत्यादि के लिए JSCA परिसर में 2 विल्ला का ऑफर भी दिया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/jsca1-2.jpeg"

alt="" width="425" height="577" /> उल्लेखनीय है कि BCCI द्वारा क्रिकेट एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए मिली राशि से खड़े किये यह संसाधन का किस तरीके से निजी व्यापार के लिए प्रयोग किया जा रहा है, यह JSCA के 18 मई के आगामी वार्षिक आम सभा से पहले बड़ा सवाल है.  उल्लेखनीय है कि JSCA ने अधिकांश गैर-क्रिकेटिंग सुविधाएं और परिसर कंट्री क्रिकेट क्लब को किराये पर दे रखा है. ऐसे में यह आश्चर्य का विषय है कि कंट्री क्रिकेट क्लब के वेबसाइट पर गेस्ट रूम और बैंक्वेट के बुकिंग ऑप्शन से पृथक कोई निजी कंपनी बुकिंग कैसे ले रही है. पूर्व में JSCA परिसर से चल रहे समग्रा रेस्टोरेंट को बिना पट्टे के आधिपत्य हासिल होने पर भी JSCA मेंबर द्वारा सवाल उठाया गया है. 
Follow us on WhatsApp