- साथ में टिकट खरीदने की सुविधा भी
Ranchi : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर 2025 को जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा. इस मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) अपने लाइफ मेंबर और एफिलिएटेड यूनिट्स को निःशुल्क टिकट (Complimentary Tickets) प्रदान करेगा. सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना जेएससीए पहचान पत्र या वैध आईडी साथ लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर टिकट प्राप्त करें.
टिकट वितरण की तारीख और स्थान
जमशेदपुर
स्थान: केनन स्टेडियम (जेएससीए कार्यालय का कॉन्फ्रेंस रूम)
तारीख: 23 नवंबर 2025 (रविवार)
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
रांची
स्थान: एम.एस. धोनी पवेलियन (साउथ गेट), जेएससीए स्टेडियम, रांची
तारीख: 24 नवंबर 2025 (सोमवार)
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
हर सदस्य को टिकट के साथ एक टी-शर्ट और एक बैगपैक भी दिया जाएगा.
टिकट खरीदने की सुविधा
सदस्य और एफिलिएटेड यूनिट्स 20 नवंबर 2025 (गुरुवार) तक jscackt@gmail.com पर ईमेल भेजकर टिकट खरीद सकते हैं.
टिकट खरीद की सीमा और मूल्य:
जेएससीए लाइफ सदस्य: अधिकतम 5 टिकट (₹1300 से ₹7000 तक के)
एफिलिएटेड जिला इकाई: अधिकतम 100 टिकट
एफिलिएटेड स्कूल, क्लब और संस्थान: 50 टिकट ₹1300 के और 50 टिकट ₹2000 के
अन्य इकाइयां: 15 टिकट ₹1300 के और 10 टिकट ₹2000
टिकट दरों का विवरण
जेएससीए स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों के लिए टिकट की दरें तय की गई हैं.
विंग A के लोअर टियर की टिकट कीमत ₹1600 रखी गई है.
विंग B के अपर टियर की कीमत ₹1300 और लोअर टियर की ₹2200 है.
विंग C के लोअर टियर के टिकट ₹1700, जबकि अपर टियर के ₹1600 और ₹1300 के हैं.
विंग D के लोअर टियर की कीमत ₹2000 है. वहीं स्पाइस बॉक्स ₹1900 और ईस्ट व वेस्ट हिल की टिकट ₹1200 में उपलब्ध होंगी.
अमिताभ चौधरी पवेलियन में प्रीमियम टैरेस ₹2400, प्रेसिडेंट एनक्लोजर ₹12000 (हॉस्पिटैलिटी सहित), हॉस्पिटैलिटी बॉक्स ₹7000, कॉर्पोरेट बॉक्स ₹6000 से ₹7000 और कॉर्पोरेट लाउंज ₹10000 (हॉस्पिटैलिटी सहित) में उपलब्ध होंगे. वहीं, एम.एस. धोनी पवेलियन के लग्जरी पार्लर की कीमत ₹1600 और डोनर्स एनक्लोजर ₹7500 (हॉस्पिटैलिटी सहित) तय की गई है.


Leave a Comment