Search

JSHB के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने पदभार ग्रहण किया, कहा-गरीबों को आवास उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता

Ranchi :  झारखंड राज्य आवास बोर्ड (जेएसएचबी) के नवनुयक्त अध्यक्ष संजय लाल पासवान के साथ तीन सदस्य अभिलाष साहू, गुलाम सरवर गोकुल और नितिन अग्रवाल ने अपना पदभार ग्रहण किया. चौथे सदस्य के रूप नियुक्त पवन महतो बाद में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही आवास बोर्ड के अध्यक्ष सहित चार सदस्यों की नियुक्त की गयी थी .  (पढ़ें, पलामू:">https://lagatar.in/palamu-sun-temple-construction-committee-honored-for-temple-construction/">पलामू:

सूर्य मंदिर निर्माण समिति को मंदिर निर्माण के लिए किया गया सम्मानित)

गड़बड़ियां की भी होगी जांच 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-16-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पदभार ग्रहण करने के बाद संजय लाल पासवान ने कहा कि गरीबों और जरूरत मंदों को आवास उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. जिससे आवास बोर्ड का मकसद पूरा हो. आवास बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठकर रणनीति तैयार की जायेगी और उस पर अमल किया जायेगा. उन्होने कहा कि जो गड़बड़ियां हुई है, उसकी भी जांच होगी. इस मौके पर आवास बोर्ड के अधिकारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा , विनय कूमार दीपू, रविंद्र सिंह समेत काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : भारतीय">https://lagatar.in/sbi-will-raise-funds-from-indian-and-foreign-markets/">भारतीय

और विदेशी बाजारों से फंड जुटायेगा SBI, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp