Search

JSLPS की CEO कंचन सिंह ने आजीविका दीदी कैंटीन का किया निरीक्षण

Ranchi: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) कंचन सिंह ने मंगलवार को रांची समाहरणालय परिसर में संचालित आजीविका दीदी कैंटीन का निरीक्षण किया. दोपहर 2 बजे कैंटीन पहुंची कंचन सिंह ने वहां कार्यरत दीदियों से बातचीत कर कैंटीन के संचालन और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने दीदियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और भविष्य में और बेहतर करने के लिए हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड की महिलाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आजीविका दीदी कैंटीन जैसी पहल महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही. इसे भी पढ़ें -पहलगाम">https://lagatar.in/jharkhand-mourns-the-pahalgam-tragedy-leaders-condemn/">पहलगाम

आतंकी हमले पर झारखंड में शोक, CM सहित कई नेताओं ने की निंदा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp