Ranchi : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) ने पिछले पांच सालों में गांवों की हालत बदल दी है. खासकर महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है.
पहले जो महिलाएं सिर्फ घर का काम करती थीं, आज वो खुद का कारोबार चला रही हैं. कई महिलाएं अब बिजनेस वुमन बन गयी हैं. वे खुद कमाती हैं और घर चलाने में भी परिवार का साथ देती हैं.
अब गांव की महिलाएं बेटियों की पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही हैं. वो चाहती हैं कि उनकी बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़े. आज महिलाएं किसी पर निर्भर नहीं रहीं, वो अपने फैसले खुद ले रही हैं. गांव के विकास में भी वे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
5 सालों में JSLPS की बड़ी उपलब्धियां :
महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) की संख्या 2.38 लाख से बढ़कर 2.91 लाख हो गयी.
SHG से जुड़ी महिलाओं की संख्या 28.62 लाख से बढ़कर 31.58 लाख पहुंच गयी.
गांव में बनाये गये महिला समूहों की संख्या 16,316 से बढ़कर 21,002 हो गयी.
बैंक से SHG को दिये गये लोन 545.30 करोड़ से बढ़कर 14077 करोड़ हो गये.
महिलाओं को कारोबार शुरू करने के लिए दिया गया वित्तीय सहयोग 210.69 करोड़ से बढ़कर 2108.05 करोड़ लाख हो गया.
उद्यमी महिलाओं की संख्या 1.70 लाख से बढ़कर 3.9 लाख हो गया है.
ड्रिप सिंचाई सिस्टम की यूनिट्स की संख्या 3,087 से बढ़कर 23,599 यूनिट्स हो गयी.
गैर कृषि ग्रामीण महिला उद्यमियों की संख्या 5,400 से बढ़कर 56,463 हो गयी.
युवाओं और किसानों को भी मिला फायदा :
हजारों युवाओं को ट्रेनिंग दी गयी और रोजगार से जोड़ा गया.
RSETI के जरिए 2.2 लाख से ज्यादा युवाओं को ट्रेनिंग दी गयी.
JOHAR योजना के तहत हजारों किसानों को फायदा मिला.
12,000 से ज्यादा किसानों ने नये कृषि यंत्र अपनाये और बाजार से जुड़कर अपनी फसल बेची.