Search

JSLPS को मिशन मोड में करना होगा कामः कंचन सिंह

Ranchi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के राज्य कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालक अधिकारी कंचन सिंह ने की. सीईओ कंचन सिंह ने कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा, "हम सभी मिलकर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की 32 लाख महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं. इस दौरान हमें स्वयं को भी सशक्त बनाना नहीं भूलना चाहिए. हमें अपने कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए. राज्य सरकार के `सशक्त महिला, समृद्ध झारखंड` के विजन को साकार करने के लिए जेएसएलपीएस को मिशन मोड में कार्य करना होगा, जिससे झारखंड की आधी आबादी को सीधा लाभ मिल सके. उन्होंने जेंडर इक्वलिटी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कार्यस्थल पर समानता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए महिलाओं को भी अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/24.jpg">

class="size-full wp-image-1022708 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/24.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने का उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य महिला कर्मियों के योगदान और उपलब्धियों को सम्मानित करना एवं जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में महिला कर्मियों के लिए कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें "आओ मिलकर बातें करें", खेल प्रतियोगिताएं, विज्ञान एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में प्रतिष्ठित महिलाओं से संबंधित क्विज और अंतराक्षरी प्रमुख रहे. इन गतिविधियों ने महिला कर्मियों को एकजुट होने और अपनी क्षमताओं को उजागर करने का अवसर प्रदान किया.

महिला कर्मियों की चुनौतियों पर भी हुई चर्चा

कार्यक्रम के दौरान “हमें भी कुछ कहना है” सत्र में पूर्णिमा मुखर्जी, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, और अन्य महिला कर्मियों ने सीईओ जेएसएलपीएस कंचन सिंह के समक्ष राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर महिला कर्मियों को कार्यस्थल पर आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया. इस पर सीईओ ने महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया.

सम्मान और उत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में महिला कर्मियों को `पलाश आदिवा` के आभूषण उपहार स्वरूप भेंट किए गए.इसके बाद सीईओ कंचन सिंह और महिला कर्मियों ने केक काटकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के मुख्य परिचालन पदाधिकारी (COO) बिष्णु परिदा, विभिन्न डोमेन हेड और अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. सभी ने कार्यस्थल पर समानता और महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार साझा किए और इस तरह कार्यक्रम हर्षोल्लास और जागरूकता के साथ संपन्न हुआ. इसे भी पढ़ें – कैबिनेट">https://lagatar.in/there-was-a-heated-debate-between-marco-rubio-and-elon-musk-donald-trump-remained-silent/">कैबिनेट

बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp