Search

व्यक्तिगत उन्नति और करियर संवर्धन पर JSLPS की कार्यशाला, वक्ताओं ने रखे विचार

Ranchi: ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस ने कौशल प्रशिक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें व्यक्तिगत उन्नति और करियर संवर्धन (PACE) पर चर्चा की गई. प्रतिभागियों को दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी. राज्य में इसकी जरूरत पर भी चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-petrol-bottle-bomb-attacked-the-hut-the-woman-narrowly-survived/">चक्रधरपुर

: पेट्रोल बोतल बम से झोपड़ी पर हमला, बाल-बाल बची महिला
जिसमें छात्रों द्वारा मातृभाषा और स्थानीय भाषा के उपयोग पर जोर दिया गया. वन डे वन वर्ड के तहत छात्रों को नए शब्द सिखाना और विभिन्न ट्रेडों के लिए छात्रों की पहचान में शिक्षण संस्थानों की भूमिका तय की गयी. युवाओं को कार्यक्रम से सही तरीके से जोड़ने की बात भी कही गयी. जिसके तहत सीआरपी स्किल्स को तैयार करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा व्यक्तिगत उन्नति और करियर संवर्धन (PACE) के विषय पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गयी. प्रतिभागियों ने ग्रुप में डीडीयू-जीकेवाई कार्यक्रम के बेहतर संचालन को लेकर कई सुझाव दिये. इसे भी पढ़ें-पटमदा">https://lagatar.in/patmada-ram-navami-procession-came-out-with-pomp-the-atmosphere-resonated-with-the-slogans-of-jai-shri-ram/">पटमदा

: धूमधाम से निकला रामनवमी जुलूस, जय श्री राम के नारों से गूंजा माहौल
इस कार्यक्रम में डॉ संध्या गोपाकुमारन, निर्देशक (प्रशिक्षण), एनआईआरडीपीआर, डॉ निधि रावत, उप प्रमुख, पीएमए, डॉ एल्विस फ्रांसिस, निर्देशक पेस, छतीसगढ़ एसआरएलएम से टी शिल्पा श्रीवास्तव, कमल किशोर मोबिलाइजेशन एंड काउंसलिंग हेड, बिहार एसआरएलएम, हसनैन वारशी, एसपीएम, डीडीयू-जीकेवाई जेएसएलपीएस और अखिलेश्वर मिश्रा, पीएम- डीडीयू-जीकेवाई, जेएसएलपीएस उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp