Search

JSPLS की सीईओ कंचन सिंह ने किया RSETI संस्थानों का दौरा

Ranchi: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कंचन सिंह ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित NAR और NACER कार्यालयों तथा मैसूर स्थित RUDSETI संस्थान का दौरा किया. इस अध्ययन दौरे का उद्देश्य RSETI (ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान) की कार्यप्रणाली को गहराई से समझना और झारखंड राज्य में इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संभावनाओं का आकलन करना था. बेंगलुरु में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संवाद कर RSETI की संपूर्ण प्रक्रिया, प्रशिक्षण मॉडल और मूल्यांकन प्रणाली को जाना. साथ ही, उन्होंने उन प्रमुख बिंदुओं की पहचान की जहां विशेष ध्यान देने से कार्यक्रम की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को और बेहतर बनाया जा सकता है. मैसूर में स्थित RUDSETI संस्थान के दौरे के दौरान सिंह ने सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण ले रहीं प्रशिक्षार्थियों से बातचीत की. उनके अनुभवों को जाना और संस्थान द्वारा दी जा रही सुविधाओं व प्रशिक्षण सामग्री की सराहना की. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-bangladeshis-huts-razed-hc-dismisses-petition/">गुजरात

: बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp