Jamshedpur : परसुडीह के बारीगोडा में रविवार को दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. मौके पर अध्यक्ष दुबराज नाग ने कहा कि उस बार कमेटी की ओर से निर्णय लिया है कि इस बार भव्य पूजा पंडाल बनाया जायेगा. दो साल के बाद इस बार पूजा का आयोजन खुलकर करने का मौका मिला है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फांसी की सजा मिलने के बाद फरार चल रहा श्रीराम अंगरिया गिरफ्तार
मुखिया समेत ये थे मौजूद
इसके अलावा बारीगोड़ा दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष दुबराज नाग, महामंत्री नितेश सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद चौधरी, सुनील साह, बारीगोड़ा की मुखिया सुनीता नाग, उपमुखिया श्री अमरेन्द्र सिंह, कमेटी के सदस्य शिवनारायण कुमार, प्रकाश सिंह, सुजीत कुमार, विक्की मिश्रा, बिनोद गिरी, अभिषेक सिंह, उदय कुमार, गणेश भूमिज, अमित ओझा, मुकेश प्रताप, निशांत पांडे, प्रशांत, जयप्रकाश, रितिक ओझा, अमन राय, अभिभावकों में बोध शाही, चमन तिवारी, शिवजी प्रसाद, अनिल पांडे, विनोद सिंह, मनोज यादव, राजकिशोर सिंह (राका), सुदामा यादव, श्याम यादव, अजय बंगाली दि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया डकैती कांड में नहीं किया था मोबाइल का उपयोग