Search

जमशेदपुर : सुंदरनगर में कार से प्रतिबंधित मांस बरामद

Jamshedpur : सुंदरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को एक कार से प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. गुप्त सूचना पर जब सुंदरनगर पुलिस भुरीडीह रेलवे फाटक के पास पहुंची थी तब कार पर सवार चालक व अन्य तस्कर मौके से फरार हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और उसके भीतर से गो मांस को भी बरामद कर लिया. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-criminals-unbridled-in-the-city-fired-at-the-policeman/">दुमका

: शहर में अपराधी बेलगाम, पुलिसकर्मी पर चलाई गोली

कार के अलावा चालक व अन्य पर मामला दर्ज

घटना के संबंध में सुंदरनगर थाने में एएसआइ धीरेंद्र नाराय सिंह के बयान पर कार के अलावा चालक और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. घटना के बाद सुंदरनगर पुलिस कार नंबर के हिसाब से ही चालक और उसके मालिक का पता लगाने का काम कर रही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-caught-with-arms-sanjay-lohar-was-sent-to-jail-by-the-police/">आदित्यपुर

: आर्म्स के साथ पकड़ाया संजय लोहार को पुलिस ने भेजा जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp