: बरसात में फ्यूज हो गई थी मानगो की कई स्ट्रीट लाइटें, कराई गई ठीक
पारित नक्शा का वरीय अधिकारी करेंगे स्थल निरीक्षण
बैठक में मौजूद जेएनएसी के जेई ने जनवरी से अब तक पारित किए गए नक्शा की जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि पारित नक्शा स्थलों का जिले के वरीय पदाधिकारी स्थलीय निरीक्षण करेंगे. नक्शा का विचलन पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में मानगो गोलचक्कर से डिमना रोड तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की गई तथा इसके सौंदर्यीकरण को लेकर जुस्को प्रतिनधि को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-health-and-wellness-center-found-closed-in-patmada-under-surprise-inspection-by-civil-surgeon-all-were-mourned/">जमशेदपुर: पटमदा में सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में बंद मिला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सभी को किया शोकॉज
अवैध पार्किंग पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने अधिकारियों को जमशेदपुर को साफ-सुथरा एवं सुगम परिवहन के लिए व्यवस्थित पार्किंग का निर्दश दिया. साथ ही अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने के लिए कहा. खासकर सड़क पर किए जाने वाले वाहनों के पार्किंग के विरूद्द कार्रवाई करने के लिए कहा. बैठक में एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड अमित सिंह, जेएनएसी के सिटी मैनेजर, जेई आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-railway-sought-permission-from-the-administration-to-carry-track-blast-for-laying-third-rail-line/">जमशेदपुर: थर्ड रेल लाईन बिछाने के लिए ट्रैक ब्लास्ट ले जाने की रेलवे ने प्रशासन से मांगी अनुमति [wpse_comments_template]

Leave a Comment