Search

जमशेदपुर: दाइगुट्टू शिवसाल मंदिर से निकाली गयी कलश यात्रा

Jamshedpur : मानगो के दाईगुट्टू स्थित शिवसाल मंदिर से सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. बस्ती के लोग स्वर्णरेखा नदी घाट पर पहुंचे थे और वहां कलश में जल लेकर मंदिर परिसर में वापस लौटे. इसके बाद शिवसाल मंदिर में जलाभिषेक किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-investigation-into-the-murder-of-husband-and-wife-focuses-on-missing-daughter-khushboo/">जमशेदपुर:

 पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित

भक्तिमय हो गया था माहौल

कलश यात्रा में शामिल महिलायें भजन व गीत गाते हुये कतार में धीरे-धीरे चल रही थी. इस दौरान पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया था. कलश यात्रा का सफल आयोजन में मुख्य रूप से विनोद सिंह, गुड्डू तिवारी, जय राम मिश्रा, नंदू कुमार, दीपू शर्मा, उदय सिंह आदि ने सक्रिय योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-husband-and-wife-brutally-murdered-in-telco-moneyfit/">जमशेदपुर

: टेल्को मनीफिट में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp