Search

जमशेदपुर : साकची “नमन” कार्यालय में शहीद उधम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : सरदार उधम सिंह की शहादत दिवस के मौके पर सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साकची स्थित नमन कार्यालय में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि सीजीपीसी अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान बारी-बारी से पुष्प अर्पित करके शहीद उधम सिंह को सभी ने नमन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि 21 वर्षों बाद अंग्रेज को उसकी धरती पर जाकर वध करने की घटना ने निश्चित रूप से अंग्रेजी शासन को हिला दिया और अंग्रेजी शासन को डर हो गया जिसके बाद ही उन्होंने देश छोड़ने का मन बना लिया. उधम सिंह की गिनती देश के महानायकों में होती है. उनका शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-solar-power-system-started-in-co-operative-college/">जमशेदपुर

: को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोलर पावर सिस्टम की हुई शुरुआत

उधम सिंह की शहादत हमेशा याद रहेगी- भगवान सिंह

इस अवसर  मुख्य अतिथि ने कहा कि- आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के विविध साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है, उधम सिंह जी के जज़्बे, वीरता और सोच को, उनकी शहादत को हम कभी भी भूल नहीं सकते. देश के लिए ऐसे बलिदानियों के बलिदान को याद कर युवाओं को जागृत करने के लिए नमन परिवार की विचारधारा को नमन है. सरदार  शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार उधम सिंह के साहस और बलिदान ने हम सभी देशवासियों का सर गौरव से ऊंचा कर दिया, पूरा विश्व इस बात को जान गया कि हिन्दुस्तान के लोग सिरफिरे होते हैं उनको अपने देश से प्यारा कुछ नहीं होता. सभा को वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-asa-staged-a-sit-in-demanding-the-status-of-first-official-language-to-santali/">जमशेदपुर

: संताली को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर एएसए ने दिया धरना

कार्यक्रम में यह लोग थे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नू, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव परमजीत सिंह काले, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा सहित अन्य ने अपने विचार रखे, संचालन धनुधर त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश मिश्रा ने किया. मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिय उपाध्यक्ष सरदार चंचल सिंह, महासचिव इन्द्रजीत सिंह एवं गुरचरण सिंह बिल्ला, कार्यालय सचिव त्रिलोचन सिंह, महेंद्र सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सत्येन्द्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, राजपति देवी, बिपीन झा, संदीप सिंह, पंकज वर्मा, सरजू राम, ममता पुष्टि, परमजीत कौर, बलविंदर कौर, सीमा जयसवाल रीना सिंह, शांति कुमारी आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-primary-teachers-association-submitted-memorandum-to-deo/">जमशेदपुर

: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp