Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने सहायक आचार्य परीक्षा-2023 के लिए 53,604 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है. ज्ञात हो कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेएसएससी ने ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया था, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाया. इसके बाद आयोग ने उक्त अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं. अब आगे क्या जेएसएससी ने कहा है कि परीक्षा के तहत कई अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन समर्पित करने की स्थिति में अद्यतन आवेदन को वैध मानते हुए 22 अक्टूबर 2023 के पूर्व भरे गये आवेदनों को आयोग द्वारा पूर्व में रद्द घोषित किया गया है. लेकिन 1196 अभ्यर्थियों के 22 अक्टूबर 2023 के पूर्व समर्पित आवेदन को पुनर्बहाल करते हुए उस आवेदन में की गयी प्रविष्टि के आधार पर परीक्षा संबंधी शेष कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-high-commission-official-ordered-to-leave-the-country-immediately/">पाकिस्तान
हाई कमीशन के अधिकारी को तुरंत देश छोड़ने का आदेश

JSSC सहायक आचार्य परीक्षाः 53,604 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द
