Search

JSSC-CGL : CBI जांच को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल होगी याचिका! हजारों छात्र बनेंगे प्रार्थी

Ranchi :  जेएसएससी-सीजीएल (JSSC-CGL) परीक्षा की सीबीआई जांच को लेकर छात्रों का एक समूह हाईकोर्ट का रूख कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए छात्रों को एकजुट किया जा रहा है. अब तक करीब 500 छात्र याचिका दाखिल करने के लिए प्रार्थी बनने के लिए तैयार हो गये हैं. वहीं हजारों की संख्या में छात्रों को प्रार्थी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद सभी छात्र मिलकर हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल करेंगे. झारखंड में संभवत: ऐसा पहली बार होगा, जब छात्रों का इतना बड़ा दल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगा.

हाईकोर्ट में पहले से एक पीआईएल है दाखिल

ज्ञात हो कि एक और PIL हाईकोर्ट में प्रकाश कुमार बनाम सरकार के नाम से दाखिल की गयी है. इस याचिका पर 17 दिसंबर को हुई सुनवाई  में मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. वहीं इसकी अगली सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित की है. न्यायालय ने आदेश दिया है कि सरकार 22 तारीख को जांच कर रिपोर्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत करे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp